Saturday, December 22, 2012

-पात्र अध्यापक हाईकोर्ट के फैंसले को सुप्रीम कोर्ट में देंगे चुनौती


चार वर्ष का अनुभव मान्य करने का मामला
-पात्र अध्यापक हाईकोर्ट के फैंसले को सुप्रीम कोर्ट में देंगे चुनौती
आज रोहतक में बुलाई बैठक
हिसार 22 दिसम्बर।
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 4 वर्ष का अनुभव मान्य किए जाने के पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले से आहत प्रदेश के पात्र अध्यापक संघ ने रविवार 23 दिसम्बर को 11 बजे रोहतक की छोटूराम धर्मशाला में बैठक बुलाई है। यह जानकारी देते हुए पात्र अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद प्रदेश के हजारों पात्र अध्यापकों के मंसूबों पर पानी फिर गया है। उन्होने बताया कि हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एके सीकरी व आरके जैन की खंड पीठ के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में जोरदार चुनौती दी जाएगी। रविवार को होने वाली बैठक में प्रदेश भर से हजारों की संख्या में पात्र अध्यापक भाग लेंगे व इस बैठक में आगामी रणनीति के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा। शर्मा ने बताया कि पीजीटी व पीआरटी भर्ती प्रक्रिया में हरियाणा स्कूल अध्यापक चयन बोर्ड व सरकार ने पात्रता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के साथ चार वर्ष का अनुभव वाले शिक्षकों को भी भर्ती में मौका दिया था। सरकार के इस फैंसले को सैंकड़ों पात्र अध्यापकों ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। चार वर्ष के अनुभव वाले शिक्षकों की वजह से ही प्रदेश के हजारों पात्र अध्यापक शॉर्ट लिस्टिंग से प्रभावित होकर भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए। हाईकोर्ट में याचिका डालने के बाद शॉर्ट लिस्टिंग से प्रभावित सैंकड़ों पात्र अध्यापकों के चीफ जस्टिस एके सीकरी की खंड पीठ ने अस्थाई तौर पर साक्षात्कार लेने के आदेश दिए थे।
 अस्थाई साक्षात्कार भी हुए रद्द
शुक्रवार को आए फैंसले के बाद अस्थाई साक्षात्कार भी रद्द कर दिए गए हैं। राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि भर्ती बोर्ड ने पीजीटी भर्ती प्रक्रिया में हिन्दी, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान व कॉमर्स विषय में शॉर्ट लिस्टिंग की थी। इन विषयों के लिए चार वर्ष के अनुभव वाले 7020 शिक्षकों ने आवेदन किया था। इन्ही के कारण इस भर्ती प्रक्रिया से हिन्दी, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान व कॉमर्स विषय के 5478 पात्र अध्यापक बाहर हो गए। शर्मा ने कहा कि साफ तौर पर कहा जा सकता है कि चार वर्ष के अनुभव प्राप्त शिक्षकों ने पात्र अध्यापकों का गणित विगाड़ कर रख दिया है। उन्होने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में एनसीटीई के नियमों को किनारे कर दिया गया है क्योंकि एनसीटीई ने 1 जून 2012 को हरियाणा सरकार को एक पत्र लिखकर भर्ती प्रक्रिया में चार वर्ष के अनुभव वाले शिक्षकों को छूट न देने की बात कही थी।

राकेश क्रांति के मामले में दीपेंद्र से मिलेंगे पत्रकार

राकेश क्रांति के मामले में दीपेंद्र से मिलेंगे पत्रकार
हिसार। वरिष्ठ पत्रकार राकेश क्रांति पर कातिलाना हमला करने के मामले को लेकर जिले के पत्रकारों की आपात बैठकर शनिवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में हुई। बैठक में इस पूरे मामले को लेकर विचार-विमर्श किया गया और आगामी रणनीति तैयार की गई। आगामी रणनीति के तहत जिले के पत्रकार रविवार को हिसार में सांसद दीपेन्द्र ङ्क्षसह हुड्डा से मिलकर एक ज्ञापन सौपेंगे। ज्ञापन के माध्यम से राकेश क्रांति के परिवार के जीवन यापन करने हेतु उनकी पत्नी के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से सरकारी नौकरी की व्यवस्था किये जाने और साथ ही वर्तमान में उनके परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद भी उपलब्ध कराने की मांग की जाएगी।  बैठक में उपस्थित समस्त पत्रकारों का मानना है कि पत्रकार राकेश क्रांति पर हमला करने वाले जिन चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनकी सरकारी व शहर के निजी अस्पतालों के चिकित्सकों से मिलीभगत है। इस हमले में चिकित्सकों का भी हाथ है। पूर्व में फर्जी एमएलआर काटने के मामले से संबंधित समाचार भी प्रकाशित हुए थे। इस कड़ी से भी यह मामला जुड़ा हो सकता है। सांसद श्री हुड्डा से इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच करवाए जाने की तथा हमले में शामिल चिकित्सकों का भी पता लगाकर उनको गिरफ्तार करने की मांग की जाएगी।  जिले के सभी पत्रकारों से अपील है कि वे सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा को ज्ञापन देने के समय मौके पर उपस्थित रहें।

आरोपियों को अदालत में पेश करने ले जाती पुलिस

क्रांति के गुनाहगार पांच दिन के पुलिस रिमांड पर 
हिसार। 20दिसम्बर ,2012
दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ राकेश क्रांति पर जानलेवा हमला करने वाले गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियोंं को वीरवार को पुलिस ने न्यायिक दंडाधिकारी हेमंत यादव की अदालत में पेश किया, जहां से उनको पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी अनिल, प्रिंस उर्फ पन्नू, अंजन उर्फ बाबा व सोनू से हमले में प्रयोग की गई लोहे के पाईप, सरिए, लाठी बरामद करेगी। हमलावर जिस गाड़ी व बाईक पर सवार होकर आए थे, उनको भी पुलिस रिमांड के दौरान बरामद करने का काम करेगी। पुलिस अपराध शाखा व स्पेशल स्टाफ टीम के सदस्यों ने चारों आरोपियों का बुधवार को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया था। ज्ञात रहे कि 16 दिसम्बर की रात को पत्रकार राकेश क्रांति पर अनिल, प्रिंस, अंजन उर्फ बाबा व सोनू ने उस समय जानलेवा हमला किया था, जब वह अपने कार्यालय से देर रात अपने घर लौट रहा था। इस हमले में राकेश क्रांति के दोनों पैर व दोनों हाथ टूट गए थे। आरोपी अनिल एंबुलैंस के गौरखधंधे से संबंधित छापे गए समाचार के कारण राकेश क्रांति से रंजिश रखने लगा था। इसी रंजिश के कारण घटना से एक दिन पहले अनिल व प्रिंस ने क्रांति के घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था, ताकि वह अपने कार्यालय में गाड़ी में न आकर बाईक पर सवार होकर आए। इस तरह एक योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था।

Wednesday, December 19, 2012

हिसार प्रेस क्लब का नए साल का कार्यक्रम स्थगित

हिसार प्रेस क्लब का नए साल का कार्यक्रम स्थगित ,राकेश क्रांति पर हुए हमले को गंभीरता से लेते हुए लिया फैसला 
हिसार 19 दिसम्बर
    हिसार प्रेस क्लब ने नए साल पर प्रस्तावित कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। यह निर्णय हिसार में दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ, हिसार प्रेस क्लब के पूर्व प्रधान और वर्तमान में संरक्षक राकेश क्रांति पर हुए जानलेवा हमले के चलते लिया गया है। राकेश क्रांति के मामले को देखते हुए हिसार प्रेस क्लब का कोई भी कार्यक्रम फिलहाल आयोजित नहीं किया जाएगा।    इस संधर्भ में क्लब के महासचिव सुरेंद्र सैनी ने बताया कि राकेश क्रांति पर हुआ हमला घोर निंदनीय है। पूरा पत्रकार समाज इस वक्त राकेश क्रांति के साथ है और अगला निर्णय होने तक हिसार प्रेस क्लब के सभी कार्यक्रमों को स्थगित किया जाता है, जिसमें नए साल का प्रस्तावित कार्यक्रम भी शामिल है।

अभी भी नाजुक है साथी पत्रकार राकेश क्रांति की हालत

जिंदल अस्पताल की आई सी यू में उपचाराधीन राकेश क्रांति 

पत्रकार राकेश क्रांति पर जानलेवा हमला करने वाले चार गिरफ्तार


पत्रकार राकेश क्रांति पर जानलेवा हमला करने वाले चार गिरफ्तार
हिसार।
भास्कर के ब्यूरो चीफ  राकेश क्रान्ति पर तीन दिन पहले हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों में मिलगेट स्थित शिवनगर निवासी अनिल पुत्र दयाकिशन, सिविल अस्पताल के सामने किराए पर रहने वाला मोठ निवासी प्रिंस उर्फ पन्नू पुत्र प्रेमकुमार, सूर्यनगर निवासी अंजन उर्फ बाबा पुत्र राधेश्याम तथा भारत नगर निवासी नरेन्द्र उर्फ सोनू पुत्र मोहनलाल शामिल है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी सतीश बालन ने बुधवार सांय एक पत्रकार वार्ता में बताया कि पत्रकार राकेश क्रांति पर हुआ हमला व आरोपियों को पकडऩा पुलिस के लिए चुनौतीभरा काम था। पुलिस अधीक्षक के अनुसार उन्होंने स्वयं इस मामले में कार्रवाई करते हुए छानबीन की तो पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले जिनके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन चारों आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों को काबू करने के लिए अपराध शाखा प्रभारी दलीप सिंह व स्पेशल स्टाफ प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृतव में गठित टीमों ने सफलता हासिल की। पुलिस गिरफ्त में आए अनिल ने बताया कि उसकी सिविल अस्पताल के सामने ही अनिल मेडिकल हाल के नाम से दुकान है तथा वह दो एंबुलेंस का संचालन भी करता है। उसके भाई जितेन्द्र की दुकान राजगढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में है। अपनी ये दोनों एंबुलेंस (बोलेरो व ओमानी मारूति) वह अपने मेडिकल हाल के सामने ही खड़ी करता है। आरोपी अनिल ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि राकेश क्रान्ति ने निजी एंबुलंैस के संबंध में समाचार प्रकाशित किया था। इसी कारण वह राकेश क्रांति से रंजिश रखने लगा।
             एसपी बालन ने बताया कि पूछताछ में अनिल ने खुलासा किया है कि वे सिविल अस्पताल के चिकित्सकों से मिलकर मरीज को रोहतक मेडिकल के लिए रैफर करवा देते थे। मरीज के परिजन उसे रोहतक ले जाने की बजाय निजी अस्पतालों में ले जाते थे और इस काम में उनकी एंबुलेंस काम आती थी। अपनी इन एंबुलेंसों में वे जाते समय मरीज को ले जाते और आते समय सवारियां आदि बैठा लेते थे। इसके अलावा राजगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में उसके भाई का मेडिकल स्टोर होने के कारण भी उन्हें फायदा होता था।
ऐसे बनाई थी योजना-
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में अनिल ने बताया कि बार-बार मरीजों को रैफर करने व एंबुलेंसों से संबंधित समाचार प्रकाशित होने से वह कुपित हो गया और उसने अपने एंबुलेस चालक प्रिंस उर्फ पन्नू, अंजन उर्फ बाबा तथा भारत नगर निवासी नरेन्द्र उर्फ सोनू को बुलाया और पत्रकार राकेश क्रांति पर हमले की योजना बनाई। इसी योजना के तहत रविवार रात को राकेश कं्राति पर उस समय हमला कर दिया गया जब वह डाबड़ा चौक होकर अपने घर आ रहा था। हमलावरों ने इससे पहले दिन पत्रकार राकेश क्रान्ति की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया ताकि वह गाड़ी में न आकर बाईक पर सवार होकर आए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों पर धारा 323, 325, 307 व 34 के तहत केस दर्ज हैं। चारों आरोपियों को वीरवार को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा।

तीन जिलों के पत्रकार मिले आईजी चावला से


पत्रकार राकेश क्रांति पर जानलेवा हमले का मामला
तीन जिलों के पत्रकार मिले आईजी चावला से

दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

हिसार। 19 दिसम्बर
स्थानीय लोकनिर्माण विश्राम गृह में मंगलवार को सिरसा, फतेहाबाद व हिसार जिला के पत्रकारों की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें हिसार के पत्रकार राकेश क्रांति पर हुए हमले की कड़ी आलोचना की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश प्रवक्ता एवं सिरसा जिलाध्यक्ष धीरज बजाज ने बताया कि इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर 48 घंटों के भीतर पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया तो 21 दिसम्बर को पूरे हरियाणा के पत्रकार हिसार में धरना देंगे। मीटिंग के उपरांत सभी पत्रकार पुलिस महानिरीक्षक अरशिन्द्र चावला से भी मिले। वहीं हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स हिसार युनिट द्वारा श्री क्रांति जी को 1 लाख रुपये  देने की घोषण भी की। आईजी चावला ने इस मामले में हमलावरों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। मंगलवार सुबह हिसार, सिरसा और फतेहाबाद के पत्रकार काफी संख्या में रेस्ट हाउस में एकत्रित हुए। वरिष्ठ पत्रकार ऋषि सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान सभी पत्रकारों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया की आवाज को दबाने का कुप्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के प्रहरियों पर हुए इस हमले का कलम के सिपाही मुंह तोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी मीडिया कर्मी के साथ ऐसी पुनरावृति न हो इसके लिए प्रदेश भर के पत्रकार एकजुट हुए हैं। बैठक में हिसार, सिरसा व फतेहाबाद जिलों के सैंकड़ो की संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।



लागू हो जर्नलिस्ट्स प्रोटेक्शन एक्ट: राठी
हिसार। 19दिसम्बर
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय सचिव संजय राठी ने हिसार के पत्रकार राकेश क्रान्ति
पर कातिलाना हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश भर में लगातार मीडियाकर्मियों के साथ दुव्र्यवहार और मारपीट की घटनाएं बढ़ रही हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कभी कभार ही प्रभावी कार्रवाई की गई। इससे सरकार की असंवेदनशीलता स्पष्ट झलकती है। संजय राठी ने कहा कि प्रदेश भर के पत्रकार लगातार जर्नलिस्ट्स प्रोटेक्शन एक्ट बनाने की मांग सरकार से करते रहे हैं। लेकिन सरकार मीडियाकर्मियों के प्रति उपेक्षित रवैया अपनाए हुए हैं। वर्तमान परिस्थितियों में पत्रकारिता चुनौतीपूर्ण व्यवसाय बनती जा रही है। जिसके कारण सच्चाई, ईमानदारी व निष्पक्ष पत्रकारिता करना मुश्किल होता जा रहा है। संजय राठी ने कहा कि प्रदेश के सभी संगठनों को एक मंच पर लाकर पत्रकारों के हितों के लिए आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
राकेश क्रांति पर जानलेवा हमले के मामले में हांसी ,नारनौंद व बरवाला में भी सोंपे ज्ञापन 
हिसार/मंडी आदमपुर/नारनौंद।
पत्रकार राकेश क्रान्ति पर हुए जानलेवा हमले की विभिन्न राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने कड़ी आलोचना की है। जनसंगठनों के आहवान पर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग का लेकर फव्वारा चौक पर धरना भी लगाया गया। आदमपुर प्रेस कल्ब ने पत्रकार राकेश क्रांति पर किए जानलेवा हमले पर रोष प्रकट करते हुए मंगलवार को तहसीलदार को मुख्यमंत्री व डीजीपी के नाम ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार महावीर प्रसाद ने ज्ञापन को मुख्यमंत्री व डीजीपी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व जिला उपप्रधान डीपी बिश्नोई, प्रधान विनोद खन्ना व सचिव हरभगवान भारद्वाज अमित गोयल, बंशीधर, बलराज सिड़ाना, संगीता सिंह, पवन जैन, गुलशन ऐलावादी, सुरजीत सहित कई पत्रकार उपस्थित थे।
वहीं पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले को लेकर नारनौंद के पत्रकारों ने भी तहसीलदार अशोक कुमार को जिला उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर नारनौंद संघ के पत्रकार सुनील मान, श्यामसुन्दर, सज्जन सैनी, सुनील कोहाड़, रमेश कुमार, बलजीत जांगड़ा, पवन पेटवाड़ सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। पात्र अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि पत्रकार राकेश क्रान्ति पर हमला लोकतन्त्र पर हमला है। उन्होने हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। वहीं प्रसार भारती आक्समिक प्रस्तोता संघ ने भी संघ की अध्यक्ष अर्चना सुहासिनी की अध्यक्षता में मधुबन पार्क में एक बैठक कर पत्रकार पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की।

सीएम ने लिया क्रांति पर हमले का संज्ञान

हिसार ,18 दिसम्बर 2012
 मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हिसार में दैनिक भास्कर के चीफ रिपोर्टर राकेश क्रांति पर हुए हमले का कड़ा संज्ञान लेते हुए डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। उन्होंने कहा कि क्रांति के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। उधर, हमले में जख्मी क्रांति के दोनों पैरों की हड्डी का ऑपरेशन सोमवार शाम को जिंदल अस्पताल में किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि कुछ और ऑपरेशन करने पड़ सकते हैं। क्रांति फिलहाल बेहोश हैं और उनकी हालत काफी चिंताजनक है। हर आठ घंटे बाद दो स्टेटस रिपोर्ट : डीजीपी एस.एन. वशिष्ठ ने हिसार रेंज के आईजी ए.एस चावला से बात की और क्रांति के परिवार को तुरंत सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। डीजीपी ने आईजी को निर्देश दिए हैं कि हर आठ घंटे बाद इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट उन्हें दी जाए। प्रदेशभर में निंदा : हमले की प्रदेशभर के पत्रकारों, राजनीतिक दलों व गणमान्य लोगों ने तीखी भत्र्सना की है। सोमवार को पत्रकार संगठनों ने जिला मुख्यालयों पर डीसी को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर हमलावरों को पकडऩे की मांग की। पंचकूला में पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकाला। 
;