Saturday, November 5, 2011

Hisar ki Beti Hockey capt.Poonam Rani


आदमपुर व रतिया उपचुनाव घोषित -30 नवंबर को मतदान , 4 दिसंबर को होगी मतगणना

हिसार (संदीप सिंहमार)
निर्वाचन आयोग ने आदमपुर व रतिया उपचुनाव की तारीख घोषित की है। निर्वाचन आयोग के अनुसार आदमपुर व रतिया विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना 5 नवंबर को जारी की जाएगी और इसी के साथ 5 से 12 नवंबर तक नामांकन भरे जाएंगे व 30 नवंबर को दोनों सीटों के लिए मतदान होगा। आदमपुर व रतिया विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना एक ही दिन 4 दिसंबर को होगी। ज्ञात रहे कि रतिया विधानसभा सीट सितंबर माह में खाली हुई थी। रतिया से इनेलो विधायक ज्ञानचंद ओढ की 12 सितंबर को मृत्यु हो गई थी। दूसरी तरफ हिसार लोकसभा उपचुनाव में हजकां-भाजपा सयुंक्त प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई की जीत के बाद आदमपुर विधानसभा सीट भी खाली हो गई। कुलदीप बिश्नोई इससे पहले आदमपुर के विधायक थे। हाल ही 24 अक्तूबर को बिश्नोई ने आदमपुर सीट से विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा दिया था। आदमपुर व रतिया विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के बाद सभी पार्टी नेताओं के दिल की धड़कनें तेज हो गई है।  

मिर्चपुर प्रकरण तीन को उम्र कैद व पांच को 5-5 साल की कैद



हिसार 

बहुचर्चित मिर्चपुर प्रकरण में दिल्ली की रोहिणी में स्थित डा. कामिनी लाऊ की अदालत ने फैसला सुनाया। अदालत ने इस मामले में मिर्चपुर निवासी तीन लोगों कुलविंद्र, रामफल व राजेंद्र को उम्र कैद, पांच लोगों बलजीत, कर्मपाल, धर्मवीर उर्फ इल्ला, बोबल उर्फ लंगड़ा को पांच-पांच साल की सजा सुनाई है। फैसले के अनुसार जिन लोगों को सजा दी गई है उन्हें 20-20 हजार रुपए का जुर्माना भी अदा करना होगा। वहीं अदालत ने इस प्रकरण में दोषी करार दिए गए सात लोगों सुमित, प्रदीप, प्रदीप पुत्र सुरेश, सुनील, राजपाल, ऋषि व मोनू को प्रोबेशन पर दस हजार रुपए के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया। इसके लिए बचाव पक्ष के वकील ने इन दोषियों को प्रोबेशन ऑफ आफेंडर्स एक्ट के तहत लाभ देने की अपील की थी। अदालत के फैसले के अनुसार दोषियों से मिलने वाली जुर्माने की राशि पीडि़तों को मुआवजे के तौर पर वितरित की जाएगी। न्यायाधीश कामिनी लाऊ ने अपने फैसले में इस तरह के मामलों पर नजर रखने के लिए संसद की लीगल कमेटी को सुझाव भी दिए। सुझाव में कहा गया कि ऐसे मामलों में जब पुलिस अधिकारियों द्वारा बयान दर्ज किए जाते हैं तो उनकी वीडियोग्राफी भी की जानी चाहिए व जिन दो जातियों में विवाद हुआ हो पुलिस जांच में उन दोनों जातियों से अलग जाति के अधिकारी होने चाहिए। फैसले के बाद पीडि़त पक्ष के वकील रजत कल्सन ने कहा कि इस फैसले के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में अपील की जाएगी। दूसरी तरफ मिर्चपुर प्रकरण के फैसले के मद्देनजर गांव में जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर तहसीलदार राजेश कुमार को तैनात किया गया। सुरक्षा व्यवस्था पर डीएसपी अमरीक सिंह, लाल सिंह व राजेंद्र सिंह ने नजर रखी। ज्ञात रहे कि 21 अप्रैल 2010 को नारनौंद के समीपवर्ती गांव मिर्चपुर में दो पक्षों के बीच हुए मामूली विवाद के बाद हुई आगजनी की घटना में वाल्मीकी समुदाय के ताराचंद व उसकी अपाहिज पुत्री सुमन मारे गए थे। अदालत ने इस मामले में 24 सितंबर को 98 आरोपियों को रिहा कर दिया था व 15 आरोपियों को दोषी करार दिया गया था।  

लोकसभा उपचुनाव हिसार से लोकसभा पहुंचे कुलदीप बिश्नोई



हिसारहिसार लोकसभा उपचुनाव में हजकां-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई 6335 वोटों से जीत हासिल कर हिसार के सांसद बने। वहीं इनैलो के अजय सिंह चौटाला उपचुनाव में दूसरे नंबर पर रहे जबकि कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश (जेपी) को तीसरा स्थान मिला। मतगणना के बाद लोकसभा उपचुनाव के परिणामों की घोषणा करते हुए जिला निवार्चन अधिकारी डॉ.अमित अग्रवाल ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई को 3,55,955, इनैलो के अजय चौटाला को 3,49,620 व कांग्रेस के जयप्रकाश को 1,49,776 वोट मिले। वहीं 27802 वोट प्राप्त कर भारतीय संत मत पार्टी के उम्मीदवार औमप्रकाश कल्याण चौथे नंबर पर रहे। इस उपचुनाव में निर्वाचन क्षेत्र के 9 लाख 16 हजार 462 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस चुनाव परिणाम में कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर, हांसी, बरवाला, हिसार व नलवा में पहला स्थान प्राप्त किया जबकि उचाना कलां, उकलाना, नारनौंद व बवानीखेड़ा में दूसरे स्थान पर रहे। कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश सभी हलकों में तीसरे स्थान पर ही बने रहे। मतगणना शुरू होने के साथ हजकां-भाजपा गठबंधन समर्थकों की भीड़ महावीर स्टेडियम व हांसी के एसडी कॉलेज के बाहर जुटनी शुरू हो गई थी। खास बात यह रही कि कुलदीप के समर्थन में लोग इतने उत्साहित थे कि उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी की घोषणा से पहले ही करीब 1 बजकर 30 मिनट पर जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया। उस समय तक उचाना कलां, उकलाना व नारनौंद के सभी राऊंडों का परिणाम भी नहीं आया था। मतगणना में सबसे ढीली मतगणना भी उचाना, उकलाना व नारनौंद हलकों की ही रही। जीत के बाद हजकां-भाजपा के कुलदीप बिश्नोई के समर्थकों ने विजयी जुलूस निकाला व शहर के विभिन्न मार्गों पर ढोल की थाप पर नाचे। समर्थक अपने नवनिर्वाचित सांसद कुलदीप बिश्नोई के साथ सैक्टर 15 स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंचे व गुलाल उड़ाकर जीत का जश्न मनाया। 
1998 से शुरू हुआ राजनीतिक कैरियर
ज्ञात रहे कि कुलदीप बिश्नोई 1998 में आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से अपने राजनीतिक कैरियर की शुरूआत कर पहली बार विधायक बने थे। उसके बाद वर्ष 2004 के आम लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की टिकट पर इनेलो के अजय सिंह चौटाला को हराकर भिवानी से सांसद बने। जब 2005 में हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए उस समय भी कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक रहे। वर्ष 2007 में कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहकर हरियाणा जनहित कांग्रेस (बीएल) नाम से अपनी अलग पार्टी का गठन किया। 2009 के विधानसभा चुनाव में आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। 



;