पत्रकार राकेश क्रांति पर जानलेवा हमला करने वाले चार गिरफ्तार
हिसार।
भास्कर के ब्यूरो चीफ राकेश क्रान्ति पर तीन दिन पहले हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों में मिलगेट स्थित शिवनगर निवासी अनिल पुत्र दयाकिशन, सिविल अस्पताल के सामने किराए पर रहने वाला मोठ निवासी प्रिंस उर्फ पन्नू पुत्र प्रेमकुमार, सूर्यनगर निवासी अंजन उर्फ बाबा पुत्र राधेश्याम तथा भारत नगर निवासी नरेन्द्र उर्फ सोनू पुत्र मोहनलाल शामिल है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी सतीश बालन ने बुधवार सांय एक पत्रकार वार्ता में बताया कि पत्रकार राकेश क्रांति पर हुआ हमला व आरोपियों को पकडऩा पुलिस के लिए चुनौतीभरा काम था। पुलिस अधीक्षक के अनुसार उन्होंने स्वयं इस मामले में कार्रवाई करते हुए छानबीन की तो पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले जिनके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन चारों आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों को काबू करने के लिए अपराध शाखा प्रभारी दलीप सिंह व स्पेशल स्टाफ प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृतव में गठित टीमों ने सफलता हासिल की। पुलिस गिरफ्त में आए अनिल ने बताया कि उसकी सिविल अस्पताल के सामने ही अनिल मेडिकल हाल के नाम से दुकान है तथा वह दो एंबुलेंस का संचालन भी करता है। उसके भाई जितेन्द्र की दुकान राजगढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में है। अपनी ये दोनों एंबुलेंस (बोलेरो व ओमानी मारूति) वह अपने मेडिकल हाल के सामने ही खड़ी करता है। आरोपी अनिल ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि राकेश क्रान्ति ने निजी एंबुलंैस के संबंध में समाचार प्रकाशित किया था। इसी कारण वह राकेश क्रांति से रंजिश रखने लगा।
एसपी बालन ने बताया कि पूछताछ में अनिल ने खुलासा किया है कि वे सिविल अस्पताल के चिकित्सकों से मिलकर मरीज को रोहतक मेडिकल के लिए रैफर करवा देते थे। मरीज के परिजन उसे रोहतक ले जाने की बजाय निजी अस्पतालों में ले जाते थे और इस काम में उनकी एंबुलेंस काम आती थी। अपनी इन एंबुलेंसों में वे जाते समय मरीज को ले जाते और आते समय सवारियां आदि बैठा लेते थे। इसके अलावा राजगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में उसके भाई का मेडिकल स्टोर होने के कारण भी उन्हें फायदा होता था।
ऐसे बनाई थी योजना-
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में अनिल ने बताया कि बार-बार मरीजों को रैफर करने व एंबुलेंसों से संबंधित समाचार प्रकाशित होने से वह कुपित हो गया और उसने अपने एंबुलेस चालक प्रिंस उर्फ पन्नू, अंजन उर्फ बाबा तथा भारत नगर निवासी नरेन्द्र उर्फ सोनू को बुलाया और पत्रकार राकेश क्रांति पर हमले की योजना बनाई। इसी योजना के तहत रविवार रात को राकेश कं्राति पर उस समय हमला कर दिया गया जब वह डाबड़ा चौक होकर अपने घर आ रहा था। हमलावरों ने इससे पहले दिन पत्रकार राकेश क्रान्ति की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया ताकि वह गाड़ी में न आकर बाईक पर सवार होकर आए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों पर धारा 323, 325, 307 व 34 के तहत केस दर्ज हैं। चारों आरोपियों को वीरवार को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा।
प
0 comments:
Post a Comment