राकेश क्रांति के मामले में दीपेंद्र से मिलेंगे पत्रकार
हिसार। वरिष्ठ पत्रकार राकेश क्रांति पर कातिलाना हमला करने के मामले को लेकर जिले के पत्रकारों की आपात बैठकर शनिवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में हुई। बैठक में इस पूरे मामले को लेकर विचार-विमर्श किया गया और आगामी रणनीति तैयार की गई। आगामी रणनीति के तहत जिले के पत्रकार रविवार को हिसार में सांसद दीपेन्द्र ङ्क्षसह हुड्डा से मिलकर एक ज्ञापन सौपेंगे। ज्ञापन के माध्यम से राकेश क्रांति के परिवार के जीवन यापन करने हेतु उनकी पत्नी के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से सरकारी नौकरी की व्यवस्था किये जाने और साथ ही वर्तमान में उनके परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद भी उपलब्ध कराने की मांग की जाएगी। बैठक में उपस्थित समस्त पत्रकारों का मानना है कि पत्रकार राकेश क्रांति पर हमला करने वाले जिन चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनकी सरकारी व शहर के निजी अस्पतालों के चिकित्सकों से मिलीभगत है। इस हमले में चिकित्सकों का भी हाथ है। पूर्व में फर्जी एमएलआर काटने के मामले से संबंधित समाचार भी प्रकाशित हुए थे। इस कड़ी से भी यह मामला जुड़ा हो सकता है। सांसद श्री हुड्डा से इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच करवाए जाने की तथा हमले में शामिल चिकित्सकों का भी पता लगाकर उनको गिरफ्तार करने की मांग की जाएगी। जिले के सभी पत्रकारों से अपील है कि वे सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा को ज्ञापन देने के समय मौके पर उपस्थित रहें।
हिसार। वरिष्ठ पत्रकार राकेश क्रांति पर कातिलाना हमला करने के मामले को लेकर जिले के पत्रकारों की आपात बैठकर शनिवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में हुई। बैठक में इस पूरे मामले को लेकर विचार-विमर्श किया गया और आगामी रणनीति तैयार की गई। आगामी रणनीति के तहत जिले के पत्रकार रविवार को हिसार में सांसद दीपेन्द्र ङ्क्षसह हुड्डा से मिलकर एक ज्ञापन सौपेंगे। ज्ञापन के माध्यम से राकेश क्रांति के परिवार के जीवन यापन करने हेतु उनकी पत्नी के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से सरकारी नौकरी की व्यवस्था किये जाने और साथ ही वर्तमान में उनके परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद भी उपलब्ध कराने की मांग की जाएगी। बैठक में उपस्थित समस्त पत्रकारों का मानना है कि पत्रकार राकेश क्रांति पर हमला करने वाले जिन चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनकी सरकारी व शहर के निजी अस्पतालों के चिकित्सकों से मिलीभगत है। इस हमले में चिकित्सकों का भी हाथ है। पूर्व में फर्जी एमएलआर काटने के मामले से संबंधित समाचार भी प्रकाशित हुए थे। इस कड़ी से भी यह मामला जुड़ा हो सकता है। सांसद श्री हुड्डा से इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच करवाए जाने की तथा हमले में शामिल चिकित्सकों का भी पता लगाकर उनको गिरफ्तार करने की मांग की जाएगी। जिले के सभी पत्रकारों से अपील है कि वे सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा को ज्ञापन देने के समय मौके पर उपस्थित रहें।
0 comments:
Post a Comment