Saturday, December 22, 2012


आरोपियों को अदालत में पेश करने ले जाती पुलिस

क्रांति के गुनाहगार पांच दिन के पुलिस रिमांड पर 
हिसार। 20दिसम्बर ,2012
दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ राकेश क्रांति पर जानलेवा हमला करने वाले गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियोंं को वीरवार को पुलिस ने न्यायिक दंडाधिकारी हेमंत यादव की अदालत में पेश किया, जहां से उनको पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी अनिल, प्रिंस उर्फ पन्नू, अंजन उर्फ बाबा व सोनू से हमले में प्रयोग की गई लोहे के पाईप, सरिए, लाठी बरामद करेगी। हमलावर जिस गाड़ी व बाईक पर सवार होकर आए थे, उनको भी पुलिस रिमांड के दौरान बरामद करने का काम करेगी। पुलिस अपराध शाखा व स्पेशल स्टाफ टीम के सदस्यों ने चारों आरोपियों का बुधवार को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया था। ज्ञात रहे कि 16 दिसम्बर की रात को पत्रकार राकेश क्रांति पर अनिल, प्रिंस, अंजन उर्फ बाबा व सोनू ने उस समय जानलेवा हमला किया था, जब वह अपने कार्यालय से देर रात अपने घर लौट रहा था। इस हमले में राकेश क्रांति के दोनों पैर व दोनों हाथ टूट गए थे। आरोपी अनिल एंबुलैंस के गौरखधंधे से संबंधित छापे गए समाचार के कारण राकेश क्रांति से रंजिश रखने लगा था। इसी रंजिश के कारण घटना से एक दिन पहले अनिल व प्रिंस ने क्रांति के घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था, ताकि वह अपने कार्यालय में गाड़ी में न आकर बाईक पर सवार होकर आए। इस तरह एक योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था।

0 comments:

Post a Comment

;