Wednesday, December 19, 2012

सीएम ने लिया क्रांति पर हमले का संज्ञान

हिसार ,18 दिसम्बर 2012
 मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हिसार में दैनिक भास्कर के चीफ रिपोर्टर राकेश क्रांति पर हुए हमले का कड़ा संज्ञान लेते हुए डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। उन्होंने कहा कि क्रांति के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। उधर, हमले में जख्मी क्रांति के दोनों पैरों की हड्डी का ऑपरेशन सोमवार शाम को जिंदल अस्पताल में किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि कुछ और ऑपरेशन करने पड़ सकते हैं। क्रांति फिलहाल बेहोश हैं और उनकी हालत काफी चिंताजनक है। हर आठ घंटे बाद दो स्टेटस रिपोर्ट : डीजीपी एस.एन. वशिष्ठ ने हिसार रेंज के आईजी ए.एस चावला से बात की और क्रांति के परिवार को तुरंत सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। डीजीपी ने आईजी को निर्देश दिए हैं कि हर आठ घंटे बाद इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट उन्हें दी जाए। प्रदेशभर में निंदा : हमले की प्रदेशभर के पत्रकारों, राजनीतिक दलों व गणमान्य लोगों ने तीखी भत्र्सना की है। सोमवार को पत्रकार संगठनों ने जिला मुख्यालयों पर डीसी को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर हमलावरों को पकडऩे की मांग की। पंचकूला में पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकाला। 

0 comments:

Post a Comment

;