लागू हो जर्नलिस्ट्स प्रोटेक्शन एक्ट: राठी
हिसार। 19दिसम्बर
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय सचिव संजय राठी ने हिसार के पत्रकार राकेश क्रान्ति
पर कातिलाना हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश भर में लगातार मीडियाकर्मियों के साथ दुव्र्यवहार और मारपीट की घटनाएं बढ़ रही हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कभी कभार ही प्रभावी कार्रवाई की गई। इससे सरकार की असंवेदनशीलता स्पष्ट झलकती है। संजय राठी ने कहा कि प्रदेश भर के पत्रकार लगातार जर्नलिस्ट्स प्रोटेक्शन एक्ट बनाने की मांग सरकार से करते रहे हैं। लेकिन सरकार मीडियाकर्मियों के प्रति उपेक्षित रवैया अपनाए हुए हैं। वर्तमान परिस्थितियों में पत्रकारिता चुनौतीपूर्ण व्यवसाय बनती जा रही है। जिसके कारण सच्चाई, ईमानदारी व निष्पक्ष पत्रकारिता करना मुश्किल होता जा रहा है। संजय राठी ने कहा कि प्रदेश के सभी संगठनों को एक मंच पर लाकर पत्रकारों के हितों के लिए आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
राकेश क्रांति पर जानलेवा हमले के मामले में हांसी ,नारनौंद व बरवाला में भी सोंपे ज्ञापन
हिसार/मंडी आदमपुर/नारनौंद।
पत्रकार राकेश क्रान्ति पर हुए जानलेवा हमले की विभिन्न राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने कड़ी आलोचना की है। जनसंगठनों के आहवान पर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग का लेकर फव्वारा चौक पर धरना भी लगाया गया। आदमपुर प्रेस कल्ब ने पत्रकार राकेश क्रांति पर किए जानलेवा हमले पर रोष प्रकट करते हुए मंगलवार को तहसीलदार को मुख्यमंत्री व डीजीपी के नाम ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार महावीर प्रसाद ने ज्ञापन को मुख्यमंत्री व डीजीपी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व जिला उपप्रधान डीपी बिश्नोई, प्रधान विनोद खन्ना व सचिव हरभगवान भारद्वाज अमित गोयल, बंशीधर, बलराज सिड़ाना, संगीता सिंह, पवन जैन, गुलशन ऐलावादी, सुरजीत सहित कई पत्रकार उपस्थित थे।
वहीं पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले को लेकर नारनौंद के पत्रकारों ने भी तहसीलदार अशोक कुमार को जिला उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर नारनौंद संघ के पत्रकार सुनील मान, श्यामसुन्दर, सज्जन सैनी, सुनील कोहाड़, रमेश कुमार, बलजीत जांगड़ा, पवन पेटवाड़ सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। पात्र अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि पत्रकार राकेश क्रान्ति पर हमला लोकतन्त्र पर हमला है। उन्होने हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। वहीं प्रसार भारती आक्समिक प्रस्तोता संघ ने भी संघ की अध्यक्ष अर्चना सुहासिनी की अध्यक्षता में मधुबन पार्क में एक बैठक कर पत्रकार पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की।
0 comments:
Post a Comment