पत्रकार राकेश क्रांति पर जानलेवा हमले का मामला
तीन जिलों के पत्रकार मिले आईजी चावला से
दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम
हिसार। 19 दिसम्बर
स्थानीय लोकनिर्माण विश्राम गृह में मंगलवार को सिरसा, फतेहाबाद व हिसार जिला के पत्रकारों की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें हिसार के पत्रकार राकेश क्रांति पर हुए हमले की कड़ी आलोचना की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश प्रवक्ता एवं सिरसा जिलाध्यक्ष धीरज बजाज ने बताया कि इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर 48 घंटों के भीतर पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया तो 21 दिसम्बर को पूरे हरियाणा के पत्रकार हिसार में धरना देंगे। मीटिंग के उपरांत सभी पत्रकार पुलिस महानिरीक्षक अरशिन्द्र चावला से भी मिले। वहीं हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स हिसार युनिट द्वारा श्री क्रांति जी को 1 लाख रुपये देने की घोषण भी की। आईजी चावला ने इस मामले में हमलावरों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। मंगलवार सुबह हिसार, सिरसा और फतेहाबाद के पत्रकार काफी संख्या में रेस्ट हाउस में एकत्रित हुए। वरिष्ठ पत्रकार ऋषि सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान सभी पत्रकारों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया की आवाज को दबाने का कुप्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के प्रहरियों पर हुए इस हमले का कलम के सिपाही मुंह तोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी मीडिया कर्मी के साथ ऐसी पुनरावृति न हो इसके लिए प्रदेश भर के पत्रकार एकजुट हुए हैं। बैठक में हिसार, सिरसा व फतेहाबाद जिलों के सैंकड़ो की संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment