धार्मिक उन्माद नहीं, भाईचारा कायम हो
डॉ संदीप सिंहमार
वरिष्ठ लेखक एवं स्वतंत्र टिप्पणीकार
------------------------------ -----------------
भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। ऐसा भारत के संविधान में माना गया है। इतना ही नहीं ऐसा सभी धर्मों में भी माना गया है कि हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए यानी सर्व धर्मसंगम होना चाहिए। पर सदियों से ही भारत देश में धार्मिक उन्माद फैलते रहे हैं। पर सिवाए नुकसान के फायदा कभी भी नहीं हुआ। मुगल काल से लेकर अब तक के इतिहास के पन्नों को उकेरा जाए तो साफ तौर पर पता चलता है कि हमेशा धर्म के नाम पर राजनीति होती रही है। भारत देश में हमेशा से ही दुनिया के सभी धर्मों के लोग रहते आए हैं। सभी ने अपना अपना वर्चस्व कायम कर रखने के लिए अपने तीर चलाएं हैं। खैर उस वक्त देश के हालात कुछ अलग थे और अब देश के हालात बिल्कुल अलग है। अब हमारा देश एक स्वतंत्र राष्ट्र है, लेकिन धर्म के नाम पर धार्मिक उन्माद का बीज भारत की स्वतंत्रता के साथ ही बोया गया था, जो अब एक वट वृक्ष बन चुका है। गौर से सोचने की बात है अपने-अपने धर्म को लेकर सभी कट्टरवादी होते हैं। लेकिन इस कट्टरवादीता के बीच जान-माल की हानि नहीं होनी चाहिए। भारत देश में अकेले हिंदू और मुस्लिम ही नहीं बल्कि विभिन्न धर्मों के लोग आपस में मिल जुल कर रहते आए हैं। पर कुछ समय बीतने के बाद फिर एक धार्मिक उन्माद का ऐसा तूफान खड़ा होता है कि इसे रोकना मुश्किल हो जाता है। मौसमी तूफान तो आता है और अपनी तबाही मचाने के बाद चला भी जाता है। लेकिन जब-जब धार्मिक उन्माद रूपी तूफान समाज में फैलता है तो पूरे समाज में चिंता की लकीरें की जाती हैं। खासकर हिंदू-मुस्लिम इन दो धर्मों के बीच इतनी गहरी खाई बन चुकी है कि इसे पाट पाना अब सरकारों के भी बस की बात नहीं रही है। हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा कोई नई नहीं है। हर वर्ष हिंदू धर्म के लोगों के द्वारा यह ब्रजमंडल यात्रा मेवात जिले में निकाली जाती है। एहतियात के तौर पर हर बार सुरक्षा व्यवस्था भी तैनात रहती है। लेकिन इस बार ब्रजमंडल यात्रा के दौरान जो धार्मिक उन्माद हुआ। वह एक तरफ जहां बहुत ही शर्मनाक है वहीं दूसरी ओर विकास के पथ पर पहले ही पीछे चल रहा मेवात के लिए भी शुभ संकेत नहीं है। यह माना इस जिले में मुस्लिम समाज के लोगों की बहुतायत है, लेकिन किसी भी धर्म के लोगों को कमजोर नहीं माना जाना चाहिए। यह सोच कर कि यह कार्यक्रम किसी एक धर्म या समाज का है, पथराव नहीं करना चाहिए। यहां तो पता ही नहीं बल्कि दर्जनों वाहनों में आगजनी यहां तक की पुलिस थानों को भी अपने चपेट में ले लिया गया। इतना ही नहीं देखते ही देखते धार्मिक उन्माद की इन लपटों ने मेवात के साथ लगते जिले फरीदाबाद, पलवल व गुरुग्राम को भी अपनी चपेट में ले लिया। गुरुग्राम के सेक्टर 57 में स्थित एक धार्मिक स्थल पर देर रात आगजनी की घटना हुई इस घटना में भी एक व्यक्ति की मौत हुई। घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों को आखिर मिला क्या यह सोचने की बात है? सिर्फ लोगों का ध्यान जरूर भटका है। हरियाणा सरकार की मांग पर इस उपद्रव को काबू में करने के लिए केंद्र को पैरामिलिट्री फोर्स की 20 कंपनियों को तैनात करना पड़ा है, जो कि एक छोटे से जिले के लिए बहुत बड़ी संख्या मानी जाती है। इसके अलावा मेवात सहित आसपास के जिलों की पुलिस को भी तैनात किया गया है। धर्म के नाम पर हुए इस उपद्रव को बेकाबू होते देख मेवात के जिलाधीश को 2 दिनों के लिए कर्फ्यू तक लगाना पड़ा उसके बावजूद भी यहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इसे पहले की साजिश कहें तो भी कोई बड़ी बात नहीं है। क्योंकि जो लोग पथराव करते नजर आ रहे हैं उनकी छतों पर भी पत्थरों का स्टॉक है। इस बड़ी घटना के पीछे प्रदेश की खुफिया एजेंसियों की भी लापरवाही नजर आ रही है। क्योंकि जब भी किसी संवेदनशील स्थान पर इस तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तो सबसे पहले प्रदेश सरकार का गृह मंत्रालय खुफिया एजेंसियों से फीडबैक लेती हैं। इसी फीडबैक के आधार पर कार्यक्रम करने की इजाजत दी जाती है। अपनी रोजी रोटी के लिए चौक/चौराहों पर खड़े रहने वाले होमगार्ड जवानों को भी नहीं बख्शा गया। इस घटना में दो होमगार्ड जवानों सहित अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। अब जान गंवाने वालों का कभी भी धर्म नहीं देखा जाता, क्योंकि वह अपना कर्तव्य निर्वाहन कर रहे थे। लेकिन इस पूरे मामले में कट्टरवादीता भारी दिखाई दी। इस कट्टरवादीता का ही यह परिणाम रहा कि मेवात आज जल रहा है। पूरे देश की दो धर्मों के लोग दो धड़ो में बैठकर इस पूरी घटना को अपने-अपने नजरिए से देख रहे हैं। ब्रज मंडल यात्रा के दौरान घटना को अंजाम देने वाले लोगों को हिंदू या मुसलमान के नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। क्योंकि जिन्होंने भी ये कुकृत्य किया है, उनको सिर्फ उपद्रवी मानकर सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए,ताकि कभी भी किसी भी धर्म की जब कोई यात्रा हो या किसी भी प्रकार का समागम हो तब इस तरह का उपद्रव ना फैले। यह घटना मात्र असामाजिक तत्व उपद्रवियों की है। जबकि अब यह दो धर्मा हिंदू और मुस्लिम के बीच बट कर रह गई है। घटना हरियाणा के मेवात जिले में हुई जबकि इसकी आंच बाकी जिलों में भी पहुंचने शुरू हो गई है। सरकारी तौर पर तुरंत कार्रवाई करते हुए यहां धर्म से ऊपर उठकर देखने वाले अधिकारियों की तैनाती करनी चाहिए, ताकि तुरंत प्रभाव से इस मामले को निपटाया जा सके। ब्रजमंडल यात्रा के दौरान जो भी घटना घटी वह निंदनीय है। ऐसा एक सभ्य समाज के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता। सोचने की बात है कि यात्रा निकालने वाले उपद्रव करने वाले आपस में झगड़ रहे हैं। लेकिन उनके बीच करीब 200 लोग बिना किसी कसूर के चक्की के दो पाटों की तरह बीच में पीस रहे हैं। किसी हिंदू मंदिर में महिलाएं फंसी हुई है तो कहीं मुस्लिम समुदाय भी। शुरुआत में जहां यह एक मामूली झगड़ा लग रहा था लेकिन देखते ही देखते इस घटना ने एक उपद्रव का रूप धारण कर लिया। देर रात होते होते तो यह धार्मिक उन्माद ऐसा फैला कि हरियाणा सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी इस मामले में हस्तक्षेप कर पैरामिलिट्री फोरसिज़ को एयरड्राप पर करना पड़ा। ऐसा हमारा हरियाणा नहीं है। कभी नहीं सोचा था हरियाणा प्रदेश में हिंदू मुस्लिम के बीच ऐसा दंगा भी होगा। हमारा यही कहना है कि धर्म के नाम पर कभी भी राजनीति नहीं होनी चाहिए, बल्कि राजनीति में धर्म का होना बहुत जरूरी है। यानी राजनीति में आने वाले लोगों को अपने धर्म व कर्तव्यों के बारे में साफ तौर पर पता होना चाहिए। तभी हमारा देश सभी धर्मों को एक साथ लेकर आगे बढ़ सकता है।
ReplyForward |
0 comments:
Post a Comment