पढ़ाई को मज़ेदार बनाने के तरीके
हम सब के जीवन में बहुत बार ऐसा समय भी आता है जब चाहे हमारे एग्जाम्स कितने ही पास क्यों न हों, लेकिन हम पढ़ना नहीं चाहते हैं. चाहे इसका रीज़न कोई ऐसा विषय हो जिसे पढ़ते ही हमें नींद आती हो, या फिर किसी ऐसे टॉपिक के कारण हो जो काफी मुश्किल हो और हम उसे बिलकुल पढ़ना न चाहें. हम अक्सर ऐसे टॉपिक्स में इंटरेस्ट लेने की कोशिश करते हैं जो टॉपिक्स हमें भविष्य के लिए महत्वहीन लगते हैं. हमें तब और भी ख़राब लगता है जब हम अपनी मोटी-मोटी किताबों और काफी सारे नोट्स को देखते हैं.
स्कूल और कॉलेज के दौरान, आप अधिकांश समय पढ़ने में बिताते हैं. इसलिए यह बहुत जरुरी हो जाता है कि आप अपने बचपन का ज्यादा समय बोर और परेशान होकर न बिताएं. यहां आपकी सहायता के लिए 7 ऐसे तरीके पेश हैं जो आपको पढ़ाई की बोरियत से बचाकर, आपकी पढ़ाई को फन में बदल देंगे. आइये आगे पढ़ें:
क्रिएटिव नोट्स और फ़्लैशकार्ड्स बनाएं
काले और सफेद रंगों की वही किताबें और नोट्स पढ़ते रहने से आप डल और नीरस हो सकते हैं. यही कारण है कि आप अपनी किताबों में खास कॉन्सेप्ट्स को मार्क करने के लिए रंगीन हाईलाइटर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप रंगीन पेन्स, ग्राफ्स और डायग्राम्स का इस्तेमाल करके भी अपने नोट्स को इंटरेस्टिंग बना सकते हैं.
उदाहरण के लिए, चार्ट पेपर की एक बड़ी शीट पर सभी स्मृति सहायकों/ निमॉनिक्स के साथ एक रंगीन पीरियोडिक चार्ट बनाने से आपकी पढ़ाई एक फन एक्सरसाइज बनने के साथ ही आपकी रिवीजन्स भी ज्यादा इंटरेस्टिंग बन जायेंगी.
अपने दोस्तों के साथ करें कॉम्पीटीशन
कोई कॉम्पीटीशन हमेशा कटथ्रोट कॉम्पीटीशन नहीं होता है. आप अपने दोस्तों के साथ “स्टडी ग्रुप्स” आयोजित कर/ बना सकते हैं. शुरू में, आप एक-दूसरे को मुश्किल कॉन्सेप्ट्स समझा सकते हैं. इससे आपके स्टडी ग्रुप में, सभी को न केवल मुश्किल कॉन्सेप्ट्स अच्छी तरह समझने में मदद मिलेगी बल्कि इससे आपकी दोस्ती ज्यादा घनिष्ठ होने के साथ ही टीम-वर्क में भी ज्यादा सुधार होगा.
जब आप अपने स्टडी ग्रुप में ज्यादा कम्फ़र्टेबल हो जायेंगे, आप सब एक-साथ टेस्ट दे सकते हैं और जहां आप गलत हों, उसकी चर्चा ग्रुप में कर सकते हैं. इस तरीके से आपके स्टडी ग्रुप में प्रत्येक स्टूडेंट को टेस्ट-टेकिंग टेक्निक्स और टाइम मैनेजमेंट के बारे में ज्यादा जानकारी होने के साथ-साथ सभी कॉन्सेप्ट्स ज्यादा बेहतर तरीके से समझ आ जायेंगे.
कुछ एजुटेक एप्स आपको अपने दोस्तों को विभिन्न चैप्टर्स में चुनौती देने में मदद करेंगे. अगर आपके पास विशाल क्वेश्चन बैंक्स की एक्सेस नहीं है, तो इन एप्स का इस्तेमाल करें क्योंकि ये एप्स प्रमुख प्रोफेसर्स के क्वेश्चन्स एक-साथ पेश करते हैं.
खुद को दें ईनाम/ रिवॉर्ड
उस टाइम को याद करें, जब आपके डॉक्टर ने एक इंजेक्शन लगाने के बाद, आपको एक कैंडी दी थी या अगर आपने अपना होमवर्क कर लिया तो आपकी मॉम ने आपको आइसक्रीम की ट्रीट देने का वादा किया था. आप एक चॉकलेट, कैंडी या एक नए खिलौने को लेकर कितने खुश होते थे? इससे आपको अच्छा व्यवहार करने या अपना हेल्दी खाना पूरा खाने या अपना होमवर्क पूरा करने की प्रेरणा मिलती थी.
आप अपनी स्टडीज को लेकर भी यही तरीका अपना सकते हैं. जब आप कोई मुश्किल चैप्टर पूरा कर लें तो खुद को किसी छोटे स्नैक का रिवॉर्ड या पार्टी दे सकते हैं या फिर किसी टेस्ट में अच्छे मार्क्स लेने के बाद एक लंबा ब्रेक ले सकते हैं. अपनी पढ़ाई में अच्छे प्रदर्शन के लिए एक रिवॉर्ड के तौर पर उन चीज़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको पसंद हों. इससे आपको मुश्किल पढ़ाई के दौरान ज्यादा मेहनत करने की प्रेरणा अपने-आप ही मिलेगी. इससे आपकी परफॉरमेंस और रिवार्ड्स भी ज्यादा अच्छे हो जायेंगे.
रोल प्ले की ताकत का करें इस्तेमाल
भारत के आजादी के संघर्ष के दौरान हुई विभिन्न घटनाओं को आप कैसे याद करेंगे? शेक्सपियर के किसी नाटक के विभिन्न एक्ट्स को आप ठीक तरह से कैसे याद कर सकते हैं? आप इन टॉपिक्स के केवल रट्टे नहीं मार सकते हैं. आप लंबे समय तक बहुत ज्यादा जानकारी और सूचना याद नहीं रख सकेंगे. यद्यपि हमारी विजुअल मेमोरीज काफी अच्छी और लंबे समय के लिए होती हैं. इसलिए, आप पहली बार देखने के बाद भी कई वर्षों तक फिल्मों की स्टोरीज नहीं भूलते हैं.
जब किसी कहानी या स्टोरी को याद करने की बात आये तो आप एक नाटक के तौर पर विभिन्न घटनाओं का मंचन कर सकते हैं. अगर संभव हो तो अपनी पूरी क्लास को इसमें शामिल कर लें. इससे आप विभिन्न पात्रों को गहराई से समझ जाने के साथ-साथ आने वाले वर्षों में भी इन नाटकों के बारे में अच्छी तरह से बातचीत कर सकेंगे.
अपने माहौल को बदलें
एक ही कमरे में और एक ही डेस्क पर पढ़ने से आप थके हुए और निराश हो सकते हैं. कुछ स्टडीज बताती हैं कि हर रोज़ एक ही समय पर पढ़ना काफी अच्छा होता है लेकिन आपको समय-समय पर अपनी पढ़ाई करने की जगह जरुर बदल लेनी चाहिए. आप अपना पढ़ाई करने का कमरा बदल सकते हैं या फिर, किसी लाइब्रेरी या किसी कैफ़े में जाकर अपनी पढ़ाई कर सकते हैं.
अगर आप बाहर जैसेकि, किसी बाग़, पार्क, टेरेस आदि में बैठकर पढ़ सकते हैं तो आपको जरुर बाहर जाकर पढ़ना चाहिए. बाहर खुली हवा में बैठकर पढ़ना एक बढ़िया प्रेरक फैक्ट है. अगर आप एक मोर्निंग पर्सन हैं तो आप अपने हाथ में किताब लेकर सुबह के उगते हुए सूरज को देखते हुए पढ़ने की कोशिश सकते हैं.
जो आपने सीखा है उसे अपने रोज़मर्रा के जीवन से जोड़ें
जब आप प्रोजेक्टाइल मोशन की पढ़ाई कर रहे हों तो आप कोई बॉल या पेपर रॉकेट उड़ाने के बारे में सोच सकते हैं. जब आप किसी स्क्वायर या किसी सर्कल के एरियाज के बारे में पढ़ें तो आप लॉन्स या स्टेडियम्स के बारे में सोच सकते हैं. जंग को हटाने के लिए सिरका या नींबू के रस का उपयोग क्यों किया जाता है?..... यह समझकर आप एसिड और बेसेज के विभिन्न संबंधों के बारे में स्टडी कर सकते हैं.
जब आप विभिन्न कॉन्सेप्ट्स को अपनी रोज़मर्रा की गतिविधियों के साथ जोड़ते हैं तो उन्हें याद रखना बहुत आसान और काफी रोचक हो जाता है.
हेल्दी ब्रेक्स लें
पढ़ने के साथ ही, आप जिन कामों को करना पसंद करते हैं, उन्हें करते रहना काफी महत्वपूर्ण होता है. आपनी हॉबी के लिए कुछ समय जरुर निकालें फिर चाहे वह हॉबी कोई गेम खेलना, म्यूजिक सुनना, पेंटिंग बनाना, डांस या फिर कोई नॉवेल पढ़ना ही क्यों न हो. जिस काम को करने में आपको ख़ुशी मिलती हो, वह काम अवश्य करें और अपने “ब्रेक टाइम” तक लगन और अनुशासन से पढ़ते रहें. अपने टेस्ट्स में अच्छा प्रदर्शन करने पर आप लंबे ब्रेक्स भी ले सकते हैं.
अगर आप इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो आपको न केवल काफी ख़ुशी मिलेगी बल्कि आप कॉन्सेप्ट्स को ज्यादा अच्छे तरीके से याद कर सकेंगे. इसलिए, पढ़ो और पढ़ते हुए लो मज़े.
साभार (जोश)
लेखक -मनीष कुमार
0 comments:
Post a Comment