Thursday, September 24, 2015

पंचायत चुनाव टलने से बची शिक्षा बोर्ड की लाज

पंचायत चुनाव टलने से बची शिक्षा बोर्ड की लाज
8 लाख 9 हजार 420 विद्यार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा
हिसार। संदीप सिंहमार
देश के सर्वोच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश के बाद पंचायत चुनाव टलने से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की लाज बच गई। इससे पहले दसवीं व बारहवीं की परीक्षा संचालन को लेकर शिक्षा बोर्ड व सरकार दोनों हंसी के पात्र बन चुके हैं। हरियाणा में पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद बोर्ड परीक्षाओं पर ग्रहण लग चुका था। बोर्ड प्रशासन प्रदेश सरकार को इसी सत्र से दसवीं व बारहवीं का समेस्टर सिस्टम समाप्त करने या परीक्षा स्थगित करने के लिए प्रस्ताव भेज चुका था। बोर्ड के इस प्रपोजल पर सरकार का भी कोई जवाब नहंी मिल सका था। ऐसी स्थिति में सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश ने बोर्ड व सरकार दोनों की साख बचा ली। अब प्रदेश में 29 मार्च से शुरू होने वाली हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी की प्रथम सैमेस्टर (नियमित) व प्रथम / द्वितीय सैमेस्टर (रि-अपीयर) परीक्षाएं 1539 परीक्षा केन्द्रों पर 220 उडऩदस्तों की निगरानी में संचालित की जाएगी। बोर्ड प्रवक्ता मिनाक्षी शारदा ने बताया कि परीक्षाओं में कुल 8 लाख 09 हजार 420 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी (नियमित) के 334521 एवं सीनियर सैकेण्डरी (नियमित) के 249653 परीक्षार्थी तथा सैकेण्डरी (प्राईवेट) के 116347 एवं सीनियर सैकेण्डरी (प्राईवेट) के 108899 परीक्षार्थी प्रविष्ट हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाओं के सुव्यवस्थित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए 15390 सुपरवाईजर तथा 1539 केन्द्र अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं। 
उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं में नकल व अन्य अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए 220 फलाईंग स्कवैड परीक्षा केन्द्रों पर लगातार छापे मारेंगे। इनमें बोर्ड के अध्यक्ष, सचिव के 02, उप-सचिव के 04, जिला उपायुक्तों के 21, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) के 59, जिला शिक्षा अधिकारी के 59 है। उन्होंने बताया कि 21 जिला प्रश्र पत्र उडऩदस्ते, 21 उप-मण्डल प्रश्र पन्न उडऩदस्ते एवं 10 रैपिड एक्शन फोर्स, सहायक निदेशक, सहायक सचिव (संचालन) के 2, एस.टी.एफ. के 20 उडऩदस्तें भी गठित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा से संबंधित सूचना फोन नं० 01664-254604, तथा  01664-244171 से 244176 पर ली जा सकती है।

0 comments:

Post a Comment

;