ब्रेकिंग न्यूज-
29 सितंबर से ही शुरू होगी बोर्ड परीक्षा, 25 से डाऊनलोड होंगे रोलनंबर
परीक्षा लेने में भी फेल साबित हो रहा शिक्षा बोर्ड
हिसार। संदीप सिंहमार
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा सितम्बर-2015 (प्रथम सैमेस्टर/सभी रि-अपीयर) पूर्व में घोषित की गई डेटसीट अनुसार 29 सितंबर से ही शुरू होंगी। बोर्ड कार्यालय से परीक्षा संचालन के संबंध में परीक्षा केंद्रों व जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा से सम्बन्धित विद्यालयों/स्वंयपाठी परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड 25 सितम्बर, 2015 को प्रात: 9:00 बजे से बोर्ड की वैबसाईट 222.ड्ढह्यद्गद्ध.शह्म्द्द.द् बठ्ठ पर उपलब्ध होंगे। बोर्ड की प्रवक्ता मिनाक्षी शारदा ने बताया कि विद्यालय/संस्था अपनी निर्धारित लोगिन आईडी व पासवर्ड के प्रयोग से अपनी संस्था से सम्बन्धित परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक डाउनलोड कर सकते हैं। स्वंयपाठी परीक्षार्थी, इस वैबसाईट पर अपने निर्धारित रजिस्ट्रेशन नं० / पुराने रोल नं० से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी संस्था के मुखिया/स्वयंपाठी परीक्षार्थियों को बोर्ड कार्यालय द्वारा डाक के माध्यम से अनुक्रमांक/एडमिट कार्ड नहीं भेजे जायेंगे।
0 comments:
Post a Comment