हिसार जिले में कहाँ कब होंगे चुनाव
पहला चरण -हिसार प्रथम व द्वितीय तथा नारनौंद खंड -4 अक्तूबर
दूसरा चरण -हांसी प्रथम, द्वितीय तथा अग्रोहा खंड -11 अक्तूबर
तीसरा चरण -आदमपुर, उकलाना व बरवाला खंड -18 अक्तूबर
जिला मेें जिला परिषद, पंचायत समिति, सरपंच व पंच पदों के सामान्य पंचायत चुनाव तीन चरणों में अगले माह की 4, 11 व 18 अक्तूबर को होंगे। मतदान का समय प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। जिला में पंचायती राज अधिनियम चुनाव आदर्श आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. चन्द्र शेखर ने दी। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिला के हिसार प्रथम, हिसार द्वितीय तथा नारनौंद खंड के अन्तर्गत पडऩे वाली ग्राम पंचायतों के पंच/सरपंच, पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान प्रथम चरण में 4 अक्तूबर को होगा। इसी प्रकार हांसी प्रथम, द्वितीय तथा अग्रोहा खंड के अन्तर्गत पडऩे वाली ग्राम पंचायतों के पंच/सरपंच, पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान द्वितीय चरण में 11 अक्तूबर को होगा। आदमपुर, उकलाना व बरवाला खंड के अन्तर्गत पडऩे वाली ग्राम पंचायतों के पंच/सरपंच, पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान 18 अक्तूबर को होगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए पंचायती राज अधिनियम 1994 के एक्ट 24 के अनुसार 9 सितम्बर को, द्वितीय चरण के चुनाव के लिए 16 सितम्बर को व तृतीय चरण के चुनाव के लिए 24 सितम्बर को नोटिस जारी कर दिया जाएगा। इसी प्रकार प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 15 से 19 सितम्बर तक, द्वितीय चरण के लिए 22 से 29 सितम्बर तक तथा तृतीय चरण के लिए एक से 7 अक्तूबर तक पूरी कर ली जाएगी। प्रथम चरण के लिए 24 सितम्बर, द्वितीय चरण के लिए 3 अक्तूबर तथा तृतीय चरण के लिए 10 अक्तूबर को नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। नामांकन वापिस लेने के दिन ही दोपहर बाद 3 बजे चुनाव चिन्ह अलॉट कर दिए जाएंगे। पंच व सरपंच पदों की मतगणना मतदान के तुरंत बाद ही कर दी जाएगी। जबकि पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्यों की मतगणना 21 अक्तूबर को की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment