अतिथि हटाओ, पात्र लगाओ के नारों से गूंजा रोहतक
न्याय महारैली में दहाड़े पात्र अध्यापक
5 मार्च तक अल्टीमेटम, 6 मार्च को होगा आमरण अनशन
प्रदेशाध्यक्ष सहित सैंकड़ो पात्र अध्यापक गिरफ्तार
रोहतक, 17 फरवरी।
रोहतक के राजीव गांधी खेल परिसर के सामने सेक्टर -6 में पात्र अध्यापक संघ हरियाणा द्वारा प्रदेश स्तरीय न्याय महारैली आयोजित की गई। रैली के मंच से पात्र अध्यापकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर दहाड़ लगाई। इसके बाद सभी पात्र अध्यापक रैली स्थल से उपायुक्त कार्यालय की तरफ जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए गोहाना बाईपास पर पहुंचे तो पुलिस ने बेरिकेटस लगाकर उन्हे रोक लिया। इसके बाद संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने पुलिस व प्रशासन से बेरिकेट्स खोलने की गुजारिश की। जब पुलिस ने बेरिकेट्स ने नहीं खोले तो पात्र अध्यापकों ने बेरिकेट्स हटाकर आगे बढऩे की कौशिश की। इस दौरान पात्र अध्यापकों की पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ झड़पें भी हुई। बाद में सैंकड़ो पात्र अध्यापकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले न्याय महारैली में संघ के वक्ताओ ने अपनी जमकर भड़ास निकाली। रैली में उपस्थित पात्र अध्यापकों को संबोधित करते हुए राजेन्द्र शर्मा ने प्रदेश सरकार से मास्टर वर्ग के खाली पड़े 15 हजार पदों का विज्ञापन जल्द जारी करने, पीजीटी भर्ती में शार्ट लिस्टिंग से बाहर हुए हिन्दी, कॉमर्स इतिहास व राजनीतिक शास्त्र के उम्मीदवारों के साक्षात्कार लेने तथा सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार निर्धारित 322 दिनों में भर्ती प्रक्रिया पूरी कर अतिथियों अध्यापकों को तुरन्त प्रभाव से हटाने की मांग की।
पात्र अध्यापकों के साथ हुआ अन्याय
संघ के महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष अर्चना सुहासिनी ने कहा कि हरियाणा सरकार एक तरफ तो राईट टू एजुकेशन एक्ट लागू होने का दम भर रही है वहीं दूसरी तरफ स्कूलों में 35 हजार अध्यापकों के पद खाली पड़े हैं। उन्होने बताया कि पीजीटी भर्ती में हिन्दी, कॉमर्स, राजनीति विज्ञाव व इतिहास विषयों के लिए शॉर्ट लिस्टिंग की प्रक्रिया अपनाकर पात्र अध्यापकों केसा थ अन्याय किया है। उन्होने कहा कि 4 वर्ष के अनुभव वाले शिक्षकों को शामिल करने से हजारों पात्र अध्यापक भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए। इसे पात्र अध्यापक संघ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।
5 मार्च 2013 तक का दिया अल्टीमेटम
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम अहलावत ने हरियाणा सरकार को 5 मार्च 2013 तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि सरकार ने इस समय तक पात्र अध्यापक संघ की मांगो को पूरा नहीं किया तो 6 मार्च से पंचकूला में शिक्षा सदन के सामने आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा। वहीं एक अप्रेल से पूरे प्रदेश में जन जागरण अभियान भी चलाया जाएगा। इस मौके पर संघ के महासचिव सुनील यादव, संगठन सचिव अनिल अहलावत, प्रदेश प्रवक्ता जसबीर गुज्जर ने भी रैली को संबोधित किया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर सहित नानक चंद, बीजेन्द्र गुज्जर, पवन रोड़, कृष्ण कश्यप, सरदार हरविन्द्र, संदीप चौधरी, मानसिंह, चरण सिंह, रविन्द्र शर्मा, यशपाल मलिक, नरेन्द्र दहिया, अनिल निमोठ, सुदीप राठी, नेरश शर्मा, पूनम हुड्डा, आशा दहिया, सुदेश, सुषमा शर्मा, तुलसी रानी के अलावा सभी जिलों के प्रधान के अलावा हजारों की संख्या में पात्र अध्यापक उपस्थित थे। रैली स्थल पर पात्र अध्यापकों को गिरफ्तार करती पुलिस।
0 comments:
Post a Comment