Friday, May 25, 2012
काला धन वापस आने पर कम हो सकती है आधी महंगाई : रामदेव
लोगों का अभिवादन स्वीकार करते योगगुरू रामदेव। |
हिसार। विदेशों में काले धन के मुद्दे पर इस बार सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। यह बात योगगुरू बाबा रामदेव ने टाऊन पार्क में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि देश में कुछ लोग इस काले पर कुंडली लगाकर बैठे हैं। अगर यह काला धन देश में वापिस आ जाए तो देश में फैली मंहगाई 50 प्रतिशत तक कम हो जाएगी। इसी के साथ-साथ जनता व देश का सामूहिक रूप से विकास होगा तथा देश में खुशहाली आएगी। योगगुरू ने देश की राजनीति पर चुटकी लेते हुए कहा कि देश में 543 सांसद है जो सरकार चला रहे हैं, इनमें से 300 सांसद यदि ठीक हों तो देश में सुधार हो सकता है। अपने संबोधन में उन्होने प्रधानमंत्री पर सीधे व्यंग्य बाण छोड़े। उन्होने कहा कि यदि देश का प्रधानमंत्री असरदार हो तो देश की बिगड़ती हालत ठीक हो सकती है। योग गुरू ने सीधे तौर पर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2013 सरकार की तेहरवीं हो जाएगी। इसके बाद देश की संसद ने 500 अच्छे सांसद भेजेंगे। उन्होने उपस्थित लोगों को 3 जून को दिल्ली में प्रस्तावित अपने आंदोलन में शामिल होने का न्यौता देते हुए कहा कि जो लोग दिल्ली नहीं पहुंच सकते वे स्थानीय स्तर पर आंदोलन में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले योगगुरू ने पार्क में उपस्थित सैंकड़ो महिला एंव पुरूषों को योग का महत्व बताया। उन्होने कहा कि योग द्वारा गंभीर बीमारियों पर भी काबू पाया जा सकता है। उन्होने बताया कि योग की शुरूआत हमारे देश में सबसे पहले हुई थी। वर्तमान समय में योग के बारे में विश्व की 90 प्रतिशत जनता जानती है, जबकि देश के स्टार व सुपरस्टारों को पूरे विश्व में नहीं जाना जाता। अपने संबोधन के बाद योग गुरू रामदेव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आयकर विभाग के नोटिस पर किए गए एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार ऐसे 50 नोटिस और भी उनके पास भिजवा सकती है।
Tuesday, May 15, 2012
Subscribe to:
Posts (Atom)