Saturday, November 5, 2011

आदमपुर व रतिया उपचुनाव घोषित -30 नवंबर को मतदान , 4 दिसंबर को होगी मतगणना

हिसार (संदीप सिंहमार)
निर्वाचन आयोग ने आदमपुर व रतिया उपचुनाव की तारीख घोषित की है। निर्वाचन आयोग के अनुसार आदमपुर व रतिया विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना 5 नवंबर को जारी की जाएगी और इसी के साथ 5 से 12 नवंबर तक नामांकन भरे जाएंगे व 30 नवंबर को दोनों सीटों के लिए मतदान होगा। आदमपुर व रतिया विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना एक ही दिन 4 दिसंबर को होगी। ज्ञात रहे कि रतिया विधानसभा सीट सितंबर माह में खाली हुई थी। रतिया से इनेलो विधायक ज्ञानचंद ओढ की 12 सितंबर को मृत्यु हो गई थी। दूसरी तरफ हिसार लोकसभा उपचुनाव में हजकां-भाजपा सयुंक्त प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई की जीत के बाद आदमपुर विधानसभा सीट भी खाली हो गई। कुलदीप बिश्नोई इससे पहले आदमपुर के विधायक थे। हाल ही 24 अक्तूबर को बिश्नोई ने आदमपुर सीट से विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा दिया था। आदमपुर व रतिया विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के बाद सभी पार्टी नेताओं के दिल की धड़कनें तेज हो गई है।  

0 comments:

Post a Comment

;