Monday, November 7, 2011
Saturday, November 5, 2011
आदमपुर व रतिया उपचुनाव घोषित -30 नवंबर को मतदान , 4 दिसंबर को होगी मतगणना
हिसार। (संदीप सिंहमार)
निर्वाचन आयोग ने आदमपुर व रतिया उपचुनाव की तारीख घोषित की है। निर्वाचन आयोग के अनुसार आदमपुर व रतिया विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना 5 नवंबर को जारी की जाएगी और इसी के साथ 5 से 12 नवंबर तक नामांकन भरे जाएंगे व 30 नवंबर को दोनों सीटों के लिए मतदान होगा। आदमपुर व रतिया विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना एक ही दिन 4 दिसंबर को होगी। ज्ञात रहे कि रतिया विधानसभा सीट सितंबर माह में खाली हुई थी। रतिया से इनेलो विधायक ज्ञानचंद ओढ की 12 सितंबर को मृत्यु हो गई थी। दूसरी तरफ हिसार लोकसभा उपचुनाव में हजकां-भाजपा सयुंक्त प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई की जीत के बाद आदमपुर विधानसभा सीट भी खाली हो गई। कुलदीप बिश्नोई इससे पहले आदमपुर के विधायक थे। हाल ही 24 अक्तूबर को बिश्नोई ने आदमपुर सीट से विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा दिया था। आदमपुर व रतिया विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के बाद सभी पार्टी नेताओं के दिल की धड़कनें तेज हो गई है।

मिर्चपुर प्रकरण तीन को उम्र कैद व पांच को 5-5 साल की कैद
हिसार।

लोकसभा उपचुनाव हिसार से लोकसभा पहुंचे कुलदीप बिश्नोई
![]() |
हिसार।हिसार लोकसभा उपचुनाव में हजकां-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई 6335 वोटों से जीत हासिल कर हिसार के सांसद बने। वहीं इनैलो के अजय सिंह चौटाला उपचुनाव में दूसरे नंबर पर रहे जबकि कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश (जेपी) को तीसरा स्थान मिला। मतगणना के बाद लोकसभा उपचुनाव के परिणामों की घोषणा करते हुए जिला निवार्चन अधिकारी डॉ.अमित अग्रवाल ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई को 3,55,955, इनैलो के अजय चौटाला को 3,49,620 व कांग्रेस के जयप्रकाश को 1,49,776 वोट मिले। वहीं 27802 वोट प्राप्त कर भारतीय संत मत पार्टी के उम्मीदवार औमप्रकाश कल्याण चौथे नंबर पर रहे। इस उपचुनाव में निर्वाचन क्षेत्र के 9 लाख 16 हजार 462 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस चुनाव परिणाम में कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर, हांसी, बरवाला, हिसार व नलवा में पहला स्थान प्राप्त किया जबकि उचाना कलां, उकलाना, नारनौंद व बवानीखेड़ा में दूसरे स्थान पर रहे। कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश सभी हलकों में तीसरे स्थान पर ही बने रहे। मतगणना शुरू होने के साथ हजकां-भाजपा गठबंधन समर्थकों की भीड़ महावीर स्टेडियम व हांसी के एसडी कॉलेज के बाहर जुटनी शुरू हो गई थी। खास बात यह रही कि कुलदीप के समर्थन में लोग इतने उत्साहित थे कि उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी की घोषणा से पहले ही करीब 1 बजकर 30 मिनट पर जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया। उस समय तक उचाना कलां, उकलाना व नारनौंद के सभी राऊंडों का परिणाम भी नहीं आया था। मतगणना में सबसे ढीली मतगणना भी उचाना, उकलाना व नारनौंद हलकों की ही रही। जीत के बाद हजकां-भाजपा के कुलदीप बिश्नोई के समर्थकों ने विजयी जुलूस निकाला व शहर के विभिन्न मार्गों पर ढोल की थाप पर नाचे। समर्थक अपने नवनिर्वाचित सांसद कुलदीप बिश्नोई के साथ सैक्टर 15 स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंचे व गुलाल उड़ाकर जीत का जश्न मनाया।
1998 से शुरू हुआ राजनीतिक कैरियर
Subscribe to:
Posts (Atom)