एसएससी ने संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा स्थगित की
चुनाव का दिया हवाला
नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने लोकसभा चुनावों का हवाला देते हुए इस साल की संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा 2014 स्थगित कर दी है। यह परीक्षा 27 अप्रैल और 4 मई को होनी थी। एसएससी ने कहा कि परीक्षा की नई तारीख के बारे में बाद में सूचना दी जाएगी।इसने एक नोटिस में कहा कि अप्रैल और मई 2014 में सरकार द्वारा घोषित आम चुनावों के मद्देनजर सभी आवदेकों को एतद द्वारा सूचित किया जाता है कि संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा 2014 को स्थगित रखा जाता है। सोमवार से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव की मतगणना 16 मई को होगी।आयोग चुनावों के बाद संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा 2013 को 7 केंद्रों- लखनऊ, पटना, इलाहाबाद, दिल्ली, जयपुर, शिमला और देहरादून में दोबारा आयोजित करेगा। ऐसी खबरें थीं कि इन केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने कदाचार किया था।एसएससी ने संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा 2013 को 2 चरणों 21 अप्रैल और 19 मई 2013 को टियर-1 तथा 29 सितंबर 2013 को टियर-2 में आयोजित किया था।आयोग ने कहा कि इन 7 केंद्रों को छोड़कर अन्य केंद्रों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा नहीं देनी होगी। (भाषा)
0 comments:
Post a Comment