... रात भर जागती रही सड़कें
नोएडा। संदीप सिंहमार
डेरा सच्चा सौदा के 'हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशाप के तहत नोएडा में चलाए गए सफाई महाअभियान में साध संगत देश के कौने-कौने से पहुंची। समय अवधि कम होने के कारण ऐसा लग रहा था कि साध संगत को परेशानियों से गुजरना पड़ेगा, लेकिन साध संगत पूरे उत्साह के साथ औद्योगिक क्षेत्र नोएडा को चमकाने के लिए पहुंच गई। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ व उतराखंड सहित देश के अन्य राज्यों से आने वाली साध संगत के कारण सड़कें रात भर जागती रही। सड़कों व राष्ट्रीय राजमार्गों से गुजरने वाले अन्य राहगीरों को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि इस रात को सड़कों पर वाहनों की इतनी भीड़ क्यों है। पूछने से ही पता चला कि डेरा सच्चा सौदा की साध संगत अपने मुर्शिदे कामिल की पावन प्रेरणा से उतर प्रदेश की औद्योगिक नगरी नोएडा में सफाई महाअभियान चलाने के लिए जा रहे हैं। साध संगत को शुक्रवार देर सांय जैसे ही सफाई के इस महायज्ञ का पता चला तो उमंग भर कर नोएडा की तरफ चल दिए। सड़कों पर बारात जैसा दृश्य देखने को मिल रहा था। ऐलनावाद निवासी सेवादार रामभगत ने बताया कि वह अपने खेत में काम करने के बाद रात आठ बजे घर आया था, लेकिन सफाई महाअभियान की सूचना मिली तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और वह कू्रजर गाड़ी में अपने परिवार को लेकर इस महायज्ञ में आहूति डालने के लिए रात को ही चल पड़ा। वहीं भठिण्डा पंजाब निवासी गुरजंट ने कहा कि सफाई अभियान का पता लगने पर उनका मन गदगद हो जाता है। ऐसे अभियानों में सफाई करने से पराए शहर भी अपने लगने लगे है। राजस्थान के ब्लॉक घेऊ से महाबीर इन्सां व हनुमानगढ़ से गगन इन्सां ने बताया कि जैसे किसी अपने की शादी का समाचार सुनकर मन चाव से भर जाता है उससे भी बढ़कर खुशी हमें सफाई महाअभियान की सूचना मिलने के बाद होती है।
सभी रहे हैरान
ढ़ाबे वाले, पैट्रोल पंप वाले व खेतों में काम करने वाले व गांव-शहर वाले
हैरान थे कि रात्री 12 बजे के बाद अकसर सुनसान दिखाई देने वाली सड़कों पर आज इतनी गहमा गहमी क्यों है? लोग उत्सुकतावश गाडिय़ों को रोक-रोककर पूछताछ करते नजर आए कि आज आखिर क्या होने वाला है। सच कहूं टीम के प्रतिनिधियों ने पाया कि चंडीगढ़ से दिल्ली, सरसा से दिल्ली, जयपुर से दिल्ली और लखनऊ से दिल्ली सभी राष्ट्रीय राजमार्ग सारी रात साध संगत के वाहन दौडऩे के कारण जागते दिखाई दिए। विशेष तौर पर पंजाब की साध संगत लग्जरी बसों में सवार होकर बस की छतों पर झाड़ू रखकर, राजस्थान की साध संगत छोटे वाहनों से तो हरियाणा की साध संगत कैन्टरों में सवार होकर नोएडा की ओर जाती नजर आई।
0 comments:
Post a Comment